श्रद्धालुओं ने श्री दिंगबर जैन मंदिर में संगीत के साथ बड़े हर्ष उल्लास के साथ की पंच परमेष्ठी विधान व पूजा अर्चना

हरियाणा/रोहतक- सिविल रोड सराय मौहल्ला पर स्थित श्री दिंगबर जैन मंदिर में श्रद्धालुओं ने पंच परमेष्ठी विधान व पूजा अर्चना संगीत के साथ बड़े हर्ष उल्लास के साथ किया। मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया परमेष्ठी विधान में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
पंड़ित विनय कुमार जैन ने विधिविधान से पूजा अर्चना व विधान करवाया। यह विधान स्वर्गीय नरेन्द्र जैन की पुण्यतिथि पर उनके परिवार वालों के द्वारा किया गया। सुबह 5.30 बजे भगवान पार्श्वनाथ जी का जलाअभिषेक एवं महाशांति धारा श्रद्धालुओं एवं स्वर्गीय श्री नरेन्द्र जैन के परिवार द्वारा संपन्न की गई।
तत्पश्चात समुच्य पूजन, अभिनन्दन भगवान की पूजन, वासुपूज्य, भगवान महावीर स्वामी पूजन के साथ पंच परमेष्ठ विधान के 143 अष्टद्रव से बना महाअर्ध्य गोले के साथ भगवान के चरणों में समर्पित किये और 108 बार दो मालाओं का जाप करवाया और 11 दीपकों के साथ संगीतमय सभी श्रद्धालुओं ने भगवान आदिनाथ जी की महा आरती की।
महिलाओं ने अपने भजनों केसरिया केसरिया आज हमारों संग केसरिया, गुरू चरणों की जब धूल हमें जब मिल जाए रे, उसकी दुनिया में किस्मत खुल जाए, मुझे तूने दाता सब कुछ दिया है तेरा शुक्रिया है शुक्रिया है। प्रभु जी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए, जुबां पे पारस बाबा पारस नाम हो जाए, के माध्यम से ऐसा समा बांधा कि सभी नृत्य करने पर मजबूर हो गए, सभी ने भगवान के समोशरण में नृत्य किया। तत्पश्चात 11 हजार मालाओं का जाप किया गया।
इस अवसर पर अनिल जैन बैंक वाले, मीडिया प्रभारी राजीव जैन, शलैश जैन, राजीव जैन नानक, विकास दलाल, मधु जैन, डा. एस.के. जैन, अश्विनी जैन, राजीव जैन, अजीत जैन नरेन्द्र जैन, विकास जैन, विवेक जैन, अनुज जैन, चक्रेश जैन, नमन जैन, चिराग जैन, मनोज जैन, रमेश जैन, संतोष जैन, सरोज जैन, ट्रैसी जैन, त्रिशला जैन, रचना जैन, उषा जैन, रितु जैन, सुमन जैन, सुषमा जैन, राजरानी जैन, महक जैन, संध्या जैन, अनिता जैन, शान्ति जैन, रानी जैन आदि श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।

– रोहतक से हर्षित सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।