शुरू हुई CBSE की परीक्षाएँ , छात्रों ने कहा पेपर आसान

वाराणसी- सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। जिले के 29 केंद्रों पर कुल 34,355 छात्र परीक्षा दे रहे है जिसमे दसवीं की परीक्षा में 18335 और बारहवीं की परीक्षा में 16020 शामिल है । कड़ी सुरक्षा के बीच पहले परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। नौ साल बाद हाईस्कूल के परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए है । नक़ल रोकने के साथ परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिये प्रधानाचार्यों की टीम लगातार इसपर अपनी पैनी नजर बनाये रखी । पिछले साल के मुकाबले इस बार पांच परीक्षा केंद्र अधिक बनाए गए हैं। परीक्षा 10.30 बजे से प्रारम्भ हुई और 1. 30 समाप्त हुई । पहले दिन इंटर के छात्रों ने अंग्रेजी की परीक्षा दी। वाराणसी के सेंट्रल हिन्दू ब्वायज स्कूल में परीक्षा देने आये ईशान अग्रवाल ने बताया की पेपर आसान था और आसानी से सॉल्व हुआ अन्य छात्र अनुपम श्रीवास्तव की माने तो पेपर सरल होने के कारण समय से पहले ही पेपर हो गया ऐसा ही कुछ कहना सुभम तिवारी का है।

*इन सेंटरों पर हुई परीक्षाए*

1. सेंट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल

2. सेंट्रल हिन्दू ब्वायज स्कूल

3. केंद्रीय विद्यालय बीएचयू

4. केंद्रीय विद्यालय डीरेका

5. केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी

6. संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल

7. सनबीम भगवानपुर

8. लिटिल फ्लावर हाउस ककरमत्ता

9. तुलसी विद्या निकेतन

10. ग्लेनहिल स्कूल

11. हरमन जेमिनर स्कूल चौबेपुर

12. गुरुनानक इंग्लिश स्कूल

13. यूपी पब्लिक स्कूल

14. डालिम्स रोहनिया

15. इंटर नेशनल हिन्दू स्कूल

16. सनबीम लहरतारा

17. एसएस पब्लिक स्कूल बाबतपुर

18. सनबीम एकेडमी

19. सनबीम वरुणा

20. दयावती मोदी एकेडमी

21. डीपीएस वाराणसी

22. हैप्पी होम इंग्लिश स्कूल

23. स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल गढ़वाघाट

24. जीवनदीप पब्लिक स्कूल

25. द.आर्यन इंटरनेशनल स्कूल

26. ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल

27. डीपीएस काशी

28. बीएनएस स्कूल

29. एशियन पब्लिक स्कूल अहिरौली

रिपोर्ट-:महेश कुमार राय वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।