शिक्षक नहीं दे पाए रंगाई पुताई का हिसाब, बीएसए ने बीईओ से किया जबाब तलब

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। बेसिक स्कूलों में रंगाई पुताई के नाम पर खूब खानापूर्ति की गई है। शिक्षकों ने गुणवत्ता को दरकिनार कर रंगाई पुताई कराई गई है। यह मामला बीएसए के निरीक्षण में खुला। बीएसए विनय कुमार ने बुधवार को फतेहगंज पश्चिमी के छह प्राइमरी व जूनियर स्कूलों का औचक निरीक्षण किया तो स्कूलों की पोल खुली। स्कूलों के कई शिक्षक तो रंगाई पुताई का हिसाब तक नहीं दे पाए। कुछ शिक्षक बिना बताए अनुपस्थित मिले इस पर छह शिक्षको व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का वेतन रोका गया है। इस पूरे मामले में बीईओ से जवाब तलब किया गया है। बीएसए सबसे पहले विद्यालय लमकन पहुंचे। जहां निरीक्षण के दौरान रंगाई-पुताई बेहद खराब मिली। यहां कंपोजिट ग्रांट 50 हजार में से स्कूल की हेड प्रीती देवी सिर्फ 34,348 रुपये का हिसाब ही दे सकी। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि अन्य पैसा कहां खर्च किया, शिक्षिका नहीं बता पाई उनका वेतन रोक कर जवाब मांगा गया है। इसके बाद कंपोजिट विद्यालय शाही पहुंचे। यहां मिशन शक्ति का प्रशिक्षण शुरू नहीं हुआ था और 15 छात्राएं मौजूद थी। बीएसए ने हेड टीचर को निर्देश दिया कि कोविड-19 का पालन करा कर प्रशिक्षण कराएं। यहां भी रंगाई पुताई खराब मिली। शिक्षिका नुसरत जहां, चमेली देवी बिना बताए अनुपस्थिति मिली। दोनों का निरीक्षण अवधि का वेतन रोक दिया गया। इसके बाद प्राइमरी विद्यालय सुकली पहुंचे। यहां भी रंगाई पुताई की गुणवत्ता अच्छी नहीं मिली। शिक्षिका ममता गौतम अनुपस्थित थी। एक दिन का वेतन रोका गया है। परिसर में साफ सफाई नहीं मिली। इसके बाद कंपोजिट विद्यालय दिनरा पहुंचे। यहां भी वॉल पेंटिंग का कार्य नहीं मिला शिक्षा का अशोक पाठक बिना बताए अनुपस्थित मिले। जिनका का 1 दिन का वेतन रोका गया है। चतुर्थ श्रेणी सुधीर कुमार पर कार्य प्रति लापरवाही देखकर वेतन रोका है। इसके बाद मीरगंज ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल नरोली रसूलपुर पहुंचे। यहां रंगाई-पुताई ठीक नही थी। प्रधान ने भी स्कूल में काम नहीं कराया है। हेड टीचर नीतू का वेतन रोकते हुए कार्य ठीक कराने के निर्देश दिए गए है। इसके बाद प्राइमरी स्कूल नरोली मैं बीएसए को व्यवस्था ठीक मिली। शिक्षकों ने बच्चों के लिए किचन गार्डन भी बनाया हुआ था। जिसमें कई तरह की सब्जियां थी। बीएसए ने शिक्षकों की तारीफ की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।