शिकायतों को पेंडिंग न रखे और समय से निस्तारित करने का प्रयास करे-ए डी एम

कोंच(जालौन)माह के पहले मंगलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिबस की अध्यक्षता करते हुये अपर जिलाधिकारी राजस्व एवं वित्त प्रमिल कुमार।सिंह ने कहा कि शासन इस मामले में काफी गंभीर है जो शिकायते प्राप्त हो रही है और उन शिकायतों का निस्तारण हर हाल में करने का प्रयास करे विशेष कर जल व् बिधुत से आने बाली शिकायतों को तुरंत मौके पर जाकर निस्तारित करवाये इस सम्पूर्ण समाधान दिबस पर तकरीबन चार दर्जन के आस पास शिकायतें दर्ज की गयीं और 6 ऐसी शिकायतो का निराकरण किया गया सबसे ज्यादा शिकायते इसवार पानी और राजस्व से सम्बन्धित रही इस अवसर अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी उपजिलाधिकारी सुरेश सोनी पुलिस क्षेत्राधिकारी रुक्मणी वर्मा तहसीलदार भूपाल सिंह ए आर ओ रामस्वरूप प्रजापत बी डी ओ एस डी वर्मा बी डी ओ नदीगांव प्रेम चंद्र मंडी सचिव डा.दिलीप वर्मा कोतवाल बिनोद कुमार मिश्रा राजस्व निरीक्षक नगर पालिका सुनील कुमार यादव ए डी ओ पंचायत नरेश दुबे विधुत बिभाग से अवर अभियंता संजय कुमार जल संस्थान के जे ई राहुल सिंह ए बी एस ए अजीत यादव नदीगांव एस ओ रविन्द्र त्रपाठी कैलिया एस ओ एम पी सिंह बन बिभाग से दरोगा भगीरथ कुशबाहा नदीगांव थाने से दरोगा घनश्याम सिंह यादव नगर पंचायत के नादिगाव के लिपिक शिव कुमार पाण्डेय सी डी पी ओ कार्यालय से सुपर वाईजर संपत पाल कोतवाली के दरोगा केदार सिंह परिहार नहर बिभाग से सादिक अली सहित तमाम बिभागो से जुड़े अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।