छात्रवृत्ति न मिलने से सैकड़ों छात्रों ने लगाया जाम

चंदौली-छात्रवृत्ति ना मिलने से नाराज सैकड़ो की संख्या में छात्रों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर NH 2 को जाम करने का प्रयास किया | वहां से पुलिस ने उनको बलपूर्वक खदेड़ दिया | जिससे नाराज छात्र गोलबंद होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए और जिलाधिकारी से मिलने की मांग करने लगे | आनन फानन में जिलाधिकारी कार्यालय में सुरक्षा में लगे गार्डों ने कार्यालय का गेट बंद कर दिया | जिससे नाराज होकर छात्र वहीं पर धरने पर बैठ गये और जमकर योगी सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे | छात्रों ने आरोप लगाया कि विशेष जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जा रही है | जबकि दलित और पिछड़े जाति के छात्रों के साथ भेदभाव और अन्याय किया जा रहा है | अगर जल्द ही हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया और हमारे साथ न्याय नहीं किया गया तो हम लोग और वृहद आंदोलन करेंगे वहीं | NH 2 जाम की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के हांथ-पांव फूल गए | मौके पर सीओ, इंस्पेक्टर सहित उप जिलाधिकारी भी पहुंच गए | उप जिलाधिकारी ने छात्रों को समझाने का भी काफी प्रयास किया और छात्रों से ज्ञापन भी लिया | आपको बता दें कि जिलाधिकारी कार्यालय में प्रमुख सचिव ग्राम विकास अनुराग श्रीवास्तव जोकि के शासन की तरफ से प्रभारी सचिव नियुक्त है अधिकारियों सुपरस्टार संग जिले के विकास कार्यों पर समीक्षा बैठक कर रहे थे | इस वजह से भी अधिकारियों के हांथ पांव फूल रहे थे कि कहीं छात्र प्रमुख सचिव तक ना पहुंच जाएं और हम लोगों की कलई ना खुल जाए | वहीं पर जब प्रमुख सचिव से इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने रटा रटाया जवाब दिया कि मुझे कोई जानकारी नहीं है आप लोगों से ही पता चला है । कहीं न कहीं प्रमुख सचिव अधिकारियों का बचाव की मुद्रा में नजर आए ।
-सुनील विश्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।