बच्चों को फास्ट फूड से दूर रखें-डा० वर्मा

कोंच(जालौन)मंगलवार को स्थानीय लाजपत नगर में स्थित शैक्षिक संस्था के पी अकादमी के परिसर में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श गोष्ठी एवं शिविर का आयोजन किया गया आयुष आपके द्वार योजना के तहत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कोंच के द्वारा कई वाल बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण किया गया और रोगों के उपचार हेतु निशुल्क दवा भी उपलव्ध करायी गयी इस कार्यक्रम में बोलते हुये चिकित्सालय के प्रभारी डा जितेंद्र वर्मा ने कहा कि अधिकांश वाल बच्चों को पेट दर्द की।शिकायतें पायी गयी है जिसमे वचाव हेतु डा वर्मा ने कहा कि वच्चों को फ़ास्ट फ्रूड् बाली चीजें खाने से यह सब रोग उत्पन्न हो रहे है फ़ास्ट फ्रूड् खाने के बाद शारीर में पाचन किर्या ख़राब हो जाती है जिस कारण अपच की शिकायत हो जाती है और बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ जाता है उन्होंने कहा कि बाल बच्चों को सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा और बच्चों को समय समय पर नाखूनों को काटने का ध्यान रखना चाहिये और बच्चों को मलत्याग के बाद साबुन से हाँथ धोना चाहिये इस अवसर पर एक सैकड़ा भर बच्चों का परिक्षण किया गया इस दौरान अवधेश दीक्षित फार्मशिष्ट बंदना कुशबाहा स्टाप नर्स राम प्रकाश बार्ड व्याय के पी अकादमी के प्रधानाचार्य कमलेश उपाध्याय अंकित उपाध्याय निधि दीक्षित अनुपम पिपरैया प्रयंका सोनी अभिषेक पिपरैया समीक्षा सोनी ज्योति शुक्ला और पार्वती वर्मा आदि का बिशेष योगदान रहा इस दौरान कई छात्र छात्राएं मौजूद रही।

अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।