कक्षा आठ तक के बच्चों को मिली एक दिन की राहत, नए समय पर होगी स्कूल की छुट्टी

बरेली। कक्षा आठ तक के बच्चों को एक दिन की राहत मिल गई है। शनिवार 27 अप्रैल को स्कूल की छुट्टी जल्दी करने का आदेश दिया गया है। इससे भीषण गर्मी में रोज की अपेक्षा करीब डेढ़ घंटे पहले बच्चे स्कूल से घर पहुंच जाएंगे। शासन द्वारा दो दिन पहले स्कूलों के समय में परिवर्तन संबंधी जारी आदेश के बाद शुक्रवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय ने भी इस बारे में आदेश जारी कर दिए। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूल को जारी आदेश में कहा गया है कि कल शनिवार को सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक स्कूलों का संचालन होगा। इसके बाद सोमवार 29 अप्रैल से बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित और मान्यता प्राप्त सभी विद्यालय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक संचालित किए जाएंगे। भीषण गर्मी और लू को देखते हुए तमाम माता-पिता व अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षक संगठनों की ओर से भी स्कूलों के समय में बदलाव की अपील की जा रही थी। सभी की ओर से मौसम विभाग द्वारा जारी ग्रीष्म लहर की चेतावनियों का भी हवाला दिया जा रहा था। लिहाजा 24 अप्रैल को शासन की ओर से विशेष सचिव यतीन्द्र कुमार ने आदेश जारी कर स्कूलों के समय में बदलाव की सूचना सभी परिषदीय स्कूलों को दिए जाने के निर्देश बेसिक शिक्षा निदेशक के नाम जारी किया गया था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।