बीएसएनएल के जीएम को चुनाव के लिए नेटवर्क सही कराने को नोटिस

बरेली। बीएसएनएल का नेटवर्क कई दिनों से अव्यवस्थित है। सरकारी विभागों मे केवल बीएसएनएल का ही नेटवर्क सिस्टम है। लोकसभा चुनाव भी चल रहे हैं। कही नेटवर्क प्रभावित होने से लोकसभा चुनाव पर कही कोई असर न पड़े इसलिए डीएम के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने बीएसएनएल के महाप्रबंधक को नोटिस दिया है। इसमें कहा है कि अगर नेटवर्क प्रभावित होने से लोकसभा चुनाव पर किसी प्रकार का असर पड़ा तो उसके लिए बीएसएनएल के जीएम को जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। बीएसएनएल विभाग अधूरे संसाधनों के बीच काम चला रहा है। मोबाइल टॉवरों पर अधूरे उपकरण है। ऐसे में बिजली जाते ही नेटवर्क की दिक्कत रही है। सिग्नल अचानक से गायब हो जाते है। जितने भी सरकारी विभाग है। वहां बीएसएनएल का ही नेटवर्क प्रयोग होता है। चाहे वह फाइबर नेटवर्क हो या फिर सीयूजी मोबाइल नंबर। कनेक्टिंग की अक्सर समस्या हो जाती है। लोकसभा चुनाव चल रहा है। कही ऐसा न हो जाए कि चुनाव के समय बीएसएनएल का नेटवर्क समस्या बने। इसलिए पहले से ही जीएम को अलर्ट कर दिया गया है। डीएम के निर्देश पर कोतवाली पुलिस द्वारा जीएम बीएसएनएल को नोटिस दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि अगर लोकसभा चुनाव में बीएसएनएल की वजह से कोई असर पड़ा तो उसके लिए बीएसएनएल जिम्मेदार होगा। कोतवाली पुलिस का कहना है कि बीएसएनएल के जीएम को नोटिस दिया गया है। चुनाव में किसी प्रकार की नेटवर्क संबंधी कोई दिक्कत नही आनी चाहिए। बीएसएनएल के महाप्रबंधक पंकज पोरवाल का कहना है कि कोतवाली पुलिस द्वारा नोटिस के संबंध मे हमें कोई जानकारी नही है। नेटवर्क की मॉनीटरिंग को टीमें लगी है। उपकरण अब हाइटेक हो चुके है। तमाम प्रकार के बदलाव किए गए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।