व्यापारियो ने की दस बजे से नाइट कर्फ्यू लगाने की मांग

बरेली। शहर में राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल एसोसिएशन ने दस बजे से नाइट कर्फ्यू लगाने की मांग की है। राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गोपेश अग्रवाल और महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा के नेतृत्व में बैंकट हॉल एसोसिएशन, टेंट हाउस एसोसिएशन और कैटर एसोसिएशन के लोग सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। व्यापारी डीएम की अनुपस्थिति मे एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपकर मांग रखी कि पिछले एक साल से कोरोना महामारी की वजह से व्यापार पूरी तरह से चौपट है। लाखों की तादाद मे इससे परिवार जुड़े हुए है, अब यह नए संवत में सहालग का समय है, महामारी रोकने के लिए रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है जो रात्रि नौ से छह बजे तक है। व्यापारियों ने मांग की है कि रात्रि दस बजे से इसे लागू किया जाए, जिससे लोगों की शादी भी सही से संपन्न हो सकेंगी और कारोबारियों पर कारोबार पर भी असर नहीं पड़ेगा। लाखों परिवारों की जीविका चल सकेगी, एडीएम सिटी ने उनसे कहा आपकी बात को समझ रहे है। डीएम से इस मामले पर बात की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।