विश्व नशा मुक्ति दिवस पर रैली निकालकर किया जागरूक

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बीएसएफ(सीमा सुरक्षा बल) के भिटौरा कैंपस मे शुक्रवार को विश्व नशा मुक्ति दिवस अनुशासन के साथ रैली निकालकर मनाया गया। विदित हो कि भारतीय सरहदों की रक्षक सीमा सुरक्षा बल की 132 वीं व 157 वीं दो बटालियन भिटौरा कैंपस में मौजूद हैं। दोनों ही बटालियन के अधिकारियों व जवानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाथों में नशे के दुष्प्रभावों को व्यक्त करती हुई तख्तियां हाथ मे लेकर रैली निकालकर लोगों व परिजनों को नशे से दूर रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर बोलते हुए 157 बटालियन के उप कमांडेंट सीताराम यादव ने नशे के दुष्प्रभाव व उससे होने वाली हानियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि नशा करने से न केवल स्वास्थ्य खराब होता है बल्कि आर्थिक क्षति के साथ-साथ समाज में सम्मान व प्रतिष्ठा को भी क्षति पहुंचती है। नशा करने से परिवार में तनाव उत्पन्न होता है। जिससे कितने ही परिवार नरकमय जीवन व्यतीत करते हैं और अंततः वे परिवार टूट जाते हैं। उन्होंने लोगों से वक्त रहते संभल जाने की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक सहभागिता के चलते हम नशा जैसी कुरीति को अपने देश से पूर्णत: दूर करने में कामयाब होंगे। इसके बाद सभी जवानों व अधिकारियों ने नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।