धरातल पर दिखने चाहिए विकास कार्य : मंडलायुक्त

बरेली। अधिकारी शांति से न बैठे, अपने-अपने द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो को शीघ्र से शीघ्र प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराये जाए। सभी विकास कार्य धरातल पर होना चाहिए। कोई भी कार्य अधूरा न छोड़ा जाए। लापरवाही हुई तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उक्त बात विकास कार्यो की समीक्षा दे रहे मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहीं। मण्डलायुक्त ने विकास प्राथमिकता कार्यक्रम विशेष रूप से मनरेगा योजना व वृक्षारोपण तथा कन्वर्जेन्स की समीक्षा के दौरान मनरेगा योजनान्तर्गत में जीओ टैगिंग में कमियां पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रतिदिन जीओ टैग कराए। उन्होंने लघु सिंचाई विभाग को निर्देश दिये कि तालाबों को बनाकर पानी की व्यवस्था कराये।इस कार्य में सभी जेई को लगाकर कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। इसके साथ ही जो कार्य किया जाये उसकी वीडियोग्राफी भी कराये। मण्डलायुक्त ने वन अधिकारी को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण में जिन विभागों को जो लक्ष्य दिया गया उनसे मांग पत्र लेते हुए पौधों को उपलब्ध कराये। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन विभागों ने वृक्षारोपण हेतु गड्ढों की खुदाई अभी तक पूर्ण नहीं किया है वह शीघ्र ही गड्ढों की खुदाई करवाते हुए वन विभाग से पौधों की उठान कराये। उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिये कि रफियाबाद में बनी गौशाला में वृक्षारोपण हेतु किस तरह के पौधे लगना है उसको देखकर लगवाये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मलेरिया अधिकारी को निर्देश दिये कि मलेरिया रोकथाम हेतु पहले से तैयारियां पूर्ण कर ले। इस सम्बन्ध में उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि ग्राम प्रधानो के साथ बैठक करें। उन्होने निर्देश दिये कि हर गांवों में साफ सफाई करायी जाये कही पर गंदा पानी न भरे उसका निकास करवाये और झाडियों की सफाई करायी जाये। गांव में डीडीटी स्प्रे भी करायी जाये। मण्डलायुक्त ने 50 लाख से अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए जल निगम के रूके हुए निर्माण कार्यो पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि शीघ्र ही निर्माण कार्यो शुरू करें। शहर में प्लानिंग कर रोड को खोदना चाहिए। जिस रोड में हिचकोले नहीं लगते है कार्य करवाने के बाद भी उस रोड पर हिचकोले नहीं लगना चाहिए। रोड़ को ठीक करना है और जो कार्य करें उसकी फोटो व वीडियोग्राफी भी करवाये। उन्होने सभी सम्बन्धित अधिकारियो व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि जो भी अधूरे निर्माण कार्य है उनको शीघ्र ही प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग, संयुक्त विकास आयुक्त शशिकान्त त्रिपाठी, मुख्यचिकित्साधिकारी, प्रभारी वनाधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।