विमान की आपत लैंडिंग: बाल-बाल बचे 84 यात्री

वाराणसी/ बाबतपुर- गुरुवार को रात वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब जयपुर से कोलकाता जा रहा इंडिगो का विमान 6ई 237 वाराणसी एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी आपात लैंडिंग की बात सुनकर एयरपोर्ट स्थित फायर,सीआईएसएफ, एटीसी तथा अन्य एजेंसी तुरंत अलर्ट हो गए रात्रि 10:30 बजे विमान की आपात लैंडिंग हुई विमान में सवार सभी 84 यात्रियों को सकुशल विमान से बाहर निकाला गया तथा उन्हें टर्मिनल में बैठाया गया रात्रि 1:30 बजे विमान को इंजीनियरों द्वारा चेक करने के बाद रवाना किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडिगो का विमान 6ई 237 जयपुर से रात्रि 9:00 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरा विमान गया एयरपोर्ट के ऊपर से गुजरने ही वाला था कि पायलट को विमान के कार्गो से धुआं निकलता दिखा पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को गया एयरपोर्ट पर ही लैंड करना चाहा किंतु गया एयरपोर्ट पर रात्रि लैंडिंग की सुविधा ना होने के कारण विमान को डाइवर्ट कर वाराणसी लाया गया जहां पर पहले से ही तैयार फायर,सीआईएसएफ के जवान आग पर काबू पाए तथा यात्रियों को विमान से सकुशल बाहर निकालें सूत्रों के अनुसार विमान के कार्गो में किसी यात्री के बैग में आग लग गई थी जिसके कारण धुआं निकल रहा था यदि पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग ना कराई होती तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था इस बारे में एयरपोर्ट निदेशक अनिल कुमार राय का कहना है की रात्रि 10:30 बजे एटीसी को सूचना मिली की विमान में आग लग गई है और विमान को आपात लैंडिंग कराना है इस पर आपातकालीन फायर बिग्रेड और अन्य एजेंसी आपातकाल से निपटने के लिए फौरन तैयार हो गए और विमान की आग पर काबू पाया सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय(नौसाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।