विधायक ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने पौधारोपण करते हुए कहा कि बिगड़ते पर्यावरण से धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है। जिससे मानव जीवन, जीव-जंतु व पेड़ पौधों पर बुरा असर पड़ रहा है। हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। मंगलवार को वन विभाग के तत्वाधान मे रहपुरा अंडरपास के पास विधायक डॉ डीसी वर्मा व एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा ने पौधारोपण किया। इस मौके पर वन विभाग के रेजर संतोष कुमार, दरोगा आनंद सक्सेना, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंजू कोरी सहित वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। इसके अलावा नगर पंचायत चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य ने, जानकी देवी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ने, यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के संरक्षक पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, प्रबंधक रमन जायसवाल, प्रिंसिपल जसबीर सिंह, रेड रोज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अजय सक्सेना के अलावा नौ न्याय पंचायतों मे स्कूल, पंचायत व सहकारिता विभाग ने पौधारोपण किया। बही उच्च प्राथमिक विद्यालय औंध मे सीएचसी की काउंसलर सरिता ने पौधारोपण किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।