विधायक के नेतृत्व में निकाली गई कमल संदेश पदयात्रा

ग़ाज़ीपुर-कमल संदेश बाइक रैली के बाद अब भारतीय जनता पार्टी की कमल संदेश पद यात्रा का आगाज हो गया है। भाजपा की कमल संदेश पद यात्रा शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी गांव-गांव और घर-घर जाएगी। इस अभियान के पहले दिन मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में विधायक अलका राय के नेतृत्व में कमल संदेश पदयात्रा निकाली गई इस पदयात्रा के जरिये मोहम्मदाबाद ब्लाक के हरिहरपुर और तिवारीपुर गांव में घर-घर जाकर लोगो को सरकार की जन उपयोगी योजनाओं के विषय में जानकारी दिया गया। विधायक मोहम्मदाबाद अलका राय ने बताया कि यह कमल संदेश पद यात्रा 01 दिसम्बर से शुरू होकर 15 दिसम्बर तक चलेगी। उन्होंने बताया कि हम लोग टोलियों में घर घर जाकर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के पिछले साढ़े चार वर्ष जनहित के कार्य एवं जनहित की योजनाओं के बारे में विस्तार से बता रहे है। उन्होंने सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने मुफ्त शौचालय निर्माण, उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना के अंतर्गत मुफ्त बिजली के कनेक्शन, आयुष्मान योजना के अंतर्गत मुफ्त इलाज, प्रधानमंत्री कृषि ऋण योजना के अंतर्गत फसली ऋण एवं फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल का बीमा आदि योजनाएं चलाई जिससे करोड़ों जरूरतमंद लाभान्वित हुए है। पद यात्रा के दौरान मोहम्मदाबाद विधायक के अलावा मोहम्मदाबाद विधानसभा संयोजक विनोद राय, विधानसभा प्रभारी कृष्णानंद राय, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय शंकर राय, राजेंद्र चौधरी, दिनेश वर्मा, राजेश राय बागी, पीयूष राय, शिवजी राय, नगर मंडल अध्यक्ष राम जी गिरी, देहात मंडल अध्यक्ष सतीश राय, रेवतीपुर मंडल अध्यक्ष लल्लन सिंह समेत भारी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।