लायंस विद्या मंदिर स्कूल का वार्षिक परीक्षा फल हुआ घोषित: बच्चे हुए पुरस्कृत

कैप्टन जसपाल सिंह बक्शी स्मृति ट्राफी व बैग अंशिका, आरुषि बिष्ट एवं आकांक्षा ने किया प्राप्त

बरेली – लायंस विद्या मंदिर में सत्र 2023-24 का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर सतीश अग्रवाल, अध्यक्ष उमेश चंद्र शर्मा एवं विनय अग्रवाल ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करके उनका उत्साहवर्धन किया। तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वैशाली जौहरी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की व छात्र-छात्राओं को शुभाशीष वचन कहे, साथ ही उन्होने बच्चों को नयी क्लास में आने पर अपनी शुभकामनाएँ भी प्रेषित की। विद्यालय में हिंदी ,अंग्रेजी, गणित व कला में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया । कक्षा पीएनसी से 8 तक सभी बच्चों को फर्स्ट सेकंड व थर्ड छात्र-छात्राओं को मेडल दिए गए। विद्यालय में अत्यधिक उपस्थित रहने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। शत प्रतिशत नंबर लाने वाले बच्चों को विद्यालय के द्वारा स्मृति चिह्न दिया गया। कैप्टन जसपाल सिंह बक्शी की स्मृति में हर साल विद्यालय में प्रदान किए जाने वाला सर्वोत्तम पुरस्कार ट्रॉफी व बैग अंशिका,आरुषि बिस्ट व आकांक्षा को प्रदान किया गया। इंटर हाउस कंपटीशन के विजेता तेजस व राफेल ग्रुप को पूरे साल हुए प्रतियोगिता में टाइअप होने पर दोनों को ट्रॉफी प्रदान की गयी। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कश्यप ने किया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री उमेश चंद्र शर्मा व मैनेजर सतीश अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई प्रेषित कर अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर स्कूल के छात्र व छात्राओं के साथ साथ स्कूल की सभी शिक्षिकाएं भी उपस्थित रही। प्रधानाचार्य श्रीमती वैशाली जौहरी ने छात्र-छात्राओं एवं समस्त शिक्षिकाओं एवं उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

– बरेली से आशीष जौहरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।