रेलवे यार्ड में सैकड़ों मरे हुए सापों के मिलने से फैली सनसनी

चन्दौली-मुगलसराय रेलवे यार्ड में सैकड़ों की संख्या में मरे हुए सांप मिलने से सनसनी फैल गई …इतनी बड़ी तादाद में मरे हुए सांपों की खबर से आसपास के क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं रही। वही कुछ लोग इसे सांपों की तस्करी से जोड़कर देख रहे हैं ।मामला मुगलसराय रेलवे यार्ड का है जहा झाड़ियों के बीच एक बंद पड़े इंजन रिवॉल्विंग यूनिट परिसर में राहगीरों ने सैकड़ों की संख्या में मरे हुए जहरीले सांपों को देखा गया।देखते ही देखते यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई । मौके पर 70 80 की संख्या में मरे हुए कोबरा मिले जिनसे निकल रही बदबू से कयास लगाया जा रहा है कि इन्हें कोई दो-तीन दिन पहले यहां फेंक दिया है। हालांकि मौके पर गट्ठर के कपड़े व बड़े पॉलिथीन भी मिले हैं साथ ही कई जगहों पर मरे हुए सांप देखे गए हैं । बता दूं कि रेलवे यार्ड का यह इलाका बड़ी-बड़ी झाड़ियों से पटा पड़ा है।जिसमें खतरनाक साँप अक्सर देखे जाते हैं ।कयास लगाया जा रहा है कि कतिपय लोगों ने इन साँपो को इसी इलाके से पकड़कर इनसे अपनी जरूरत की चीजें निकालने के बाद इन्हें मार कर फेंक दिया। फिलहाल इतनी तादात में मृत सर्प के मिलने से लोग सकते में आ गए हैं
-सुनील विश्राम,चंदौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।