रेलवे ने वर्चुअल सुने परामर्शदात्री समिति सदस्यों के सुझाव

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की नए सत्र की प्रथम बैठक मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत की अध्यक्षता में हुई। कोरोना के मद्देनजर बैठक का आयोजन ऑनलाइन रखा गया। जिसमे मंडल के शाखाधिकारियों सहित समिति के 14 सदस्यों ने भाग लिया। सचिव एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक नीतू ने कहा कि मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का दोहरा दायित्व होता है। मण्डल रेल प्रबन्धक श्री पंत ने कहा कि मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, रेल प्रशासन को जनता से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण कड़ी है जो न केवल जनता की समस्याओं तथा आकांक्षाओं से रेल प्रशासन को अवगत कराती है। उन्होंने सदस्यों को अवगत कराया कि ट्रैक पर खुले जानवर कट जाते हैं, जिससे रेल प्रशासन को काफी असुविधा होती है तथा ट्रेन संचालन में बाधायें उत्पन्न होती हैं। उन्होंने सदस्यों से अपील की कि वे ग्रामीणों को जागरूक करें कि वे जानवरों को खुले में न छोड़े। बरेली के नेमचन्द्र मौर्य ने सुझाव दिया कि मण्डल के बरेली-कासगंज रेल खण्ड में समपार संख्या 260/बी को बंद कर दिया गया है। अण्डरपास बनवाया जाये। समिति के सदस्य बागेश्वर के ललित फसवाण, पीलीभीत के अश्वनी कुमार अग्रवाल, कासगंज के सतीश चन्द्र गुप्ता, रूद्रपुर के विकास शर्मा, कायमगंज के सुनील सिद्धार्थ, बदायूं के राजेश्वर पटेल, बनबसा के सुभाष चन्द्र थपलियाल, फर्रूखाबाद के सुतीक्षण कुमार तिवारी, कन्नौज के राजेश कुमार शर्मा, उझानी (बदायूं) के सर्वेश गुप्ता, कानपुर के पदम मोहन मिश्र, पीलीभीत की पुष्पा शुक्ला, अपर मंडल रेल प्रबन्धक/इन्फ्रास्ट्रक्चर विवेक गुप्ता सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में रेल सेवा में सुधार, यात्री सुविधाओं में विस्तार तथा नई गाडियों के संचालन एवं स्टेशनों पर ठहराव, अण्डरपास बनवाने संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में सदस्यों ने नई गाडियां चलाने, मालगोदाम पर माल रखने हेतु शेड के विषय में चर्चा की गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।