राशन डीलरों ने खोली अपने विभाग की भ्रष्टाचारियों की पोल

बिजनौर – जहां पूरे देश और प्रदेश में 3 महीने का राशन एक साथ अप्रैल 2020 शुरुआत में देने के आदेश है वही राशन डीलर एक महीने का राशन दे रहे हैं और उस पर भी प्रति यूनिट निर्धारित राशन में से भी एक किलो प्रति यूनिट की कटौती काटकर राशन धारक को दे रहे हैं आज मीडिया कर्मियों के क्षेत्र में दौरा करने से मीडियाकर्मियों के सामने राशन आपूर्ति अधिकारियों के भ्रष्टाचार की पोल डरते डरते राशन डीलरो ने खोल ही दी। कुछ राशन डीलर तो अधिकारियो को रिश्वत देने के बारे में बताने से हिचकिचा रहे थे और कई ने तो स्पष्ट बोल दिया कि हम तो तहसील स्तर से लेकर जिला स्तर तक राशन उठाने पर रिश्वत देते हैं इसीलिए प्रति यूनिट 1 किलो राशन कम देते हैं इसमें हमारे उच्च अधिकारी हमसे कहते हैं कि जांच करने तो हम ही आएंगे तुम्हारी और हमारी जांच होगी नहीं क्योंकि हम बड़े अधिकारी हैं हम पर कोई जाँच व कर्यवाही नही होती हैं इसलिए आप निश्चिंत होकर जाओ इस पर राशन डीलर राशन धारक को कह देते हैं कि तुम्हें जहां भी हमारी शिकायत करनी है कर लो आपको 4 किलो प्रति यूनिट लेना हो तो ले लो वर्ना कहीं भी चले जाओ हमारा कोई कुछ नहीं विगाड़ सकता।
वहीं जहां पूरी दुनिया कोरोना नामक चीनी बीमारी की मार झेल रही है और इस बीमारी से हमारा देश भी अछूता नहीं रहा अब तो प्रदेश में भी कोरोना से कई मौतें हो चुकी हैं जिसके चलते कोरोना का संक्रमण रोक लग सके पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन लगा दिया गया है और सोशल डीटेन्स अधिनियम भी लागू क्र दिया गया है और इस लॉक दाम का सख्ती से पालन भी कराया जा रहा है जिसके चलते आम जनता के काम धंधे रोजगार बंद हो गए हैं और आमजन के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है इसी संकट को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार गरीबों को राशन उपलब्ध करा रही है वही कुछ मोटे पेट वाले अधिकारी और राशन डीलर इन गरीब राशन कार्ड धारकों के परिवारो को मिलने वाले राशनमें से उनका निवाला छीन रहे हैं और वह 5 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से रासन राशन कार्ड धार को सरकार द्वारा मुहैया कराया जाना है लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों के कारण उन तक मात्र 4 किलो रासन ही वो भी धक्के खाकर मिलता है है और कई राशन डीलर तो सोशल डिस्टेन्स के नियमो की भी अभेलन भी कर रहे है अतः माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि यह जो आप अपनी शक्ति मीडिया और विधानसभा में दिखाते हैं यहां पर कैसे लागू हो कृपया करके इन भ्रष्टाचारियों से गरीब राशन कार्ड धारकों का निवाला डकारनेेे रोक लग सके
रिपोर्ट-अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।