दुगड्डा गैस एजेंसी से रिखणीखाल के दर्जनों गांव परेशान

*बहुत रुलाता ,झुंझलाता है गैस वितरक ….दुगड्डा एजेंसी

उत्तराखंड/ रिखणीखाल – कार्बेट नेशनल पार्क से लगे गांवों कर्तिया, रथुवाढाब, कालिंको, हैड़ाग्वाड़, बंजादेवी, दियोड़,कांडा नाला, भैंसियारौ, बैडवाड़ी, खेड़ा गजरोड़ा सिसई चौड़ तूणीचौड़ खदरासी मैदावन से लेकर तैड़िया पांड गांव के हजारों गैस उपभोक्ताओं को सुबह घर के काम छोड़कर मीलों दूर तक सिर पर सिलेंडर ढोकर कोटद्वार धुमाकोट मार्ग पर आना और दिनभर की भूख प्यास झेलना नियति बन गयी है। गौरतलब है कि सिलेंडर वितरण एजेंसी संचालक समय पर दूरभाष पर बताने व तय समय-सीमा न बताने पर ग्रामीण असमंजस में पड़ सुबह ही निकल जाते हैं और कई मर्तबा तो खाली हाथ वापस जाना पड़ता है। आज की आंखों देखी से यह स्पष्ट हो गया है कि इन लोगों को ऐसे ही बेवजह मुसीबत में डाला जाना नाइंसाफी है।क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी स्वयं अन्य लोगों के साथ गैस सिलेंडर सिर में लेकर यात्री शेड खेड़ा कांडा पहुंची सुबह दस बजे से पांच बजे तक सड़क पर रही।तब जाकर किसी तरह आठ अन्य उपभोक्ताओं ने सिलेंडर मिले। साथ ही तैड़िया पांड खदरासी आदि के लोगों ने कष्ट सहकर हर बार ही इस दुविधा से क्षुब्ध होकर गैस वितरक एजेंसी संचालक से गुहार लगाई है कि मौजूदा स्थिति और पार्क क्षेत्र में जंगली जानवरों, मधुमक्खियों,सांप,अजगर व हाथियों की हरकत के भय को मध्येनजर रखते हुए दूरभाष संवाद से स्पष्ट स्थिति निवारण की प्रत्याशा की है।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।