रक्षाबंधन की भीड़ को देखते हुए डाकघर में खुले दो अतिरिक्त काउंटर

बरेली। तीन अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार है। इसके लिए बरेली के मुख्य डाकघर में राखी भेजने वालों की भीड़ उमड़ रही है। इसके देखते हुए डाकघर में दो अतिरिक्त काउंटरों की व्यवस्था की गयी है। उसके बावजूद भी भीड़ को लाइन में लगवाने के लिए कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। दरअसल रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों द्वारा अपने दूरदराज रहने वाले भाइयों को समय से राखी मिल सके। इसके लिए मुख्य डाकघर में अतिरिक्त दो काउंटर और खोल दिए गए हैं। जिन पर राखी व स्पीड पोस्ट का काम तेजी से चल रहा है। सीनियर पोस्टमास्टर एसके त्रिवेदी का कहना है कि राखी भेजने वालों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त दो काउंटर खोले गए हैं। उसके बावजूद भीड़ को काबू में रखने के लिए कर्मचारियों की मदद भी ली गई है ताकि भीड़ लाइन में क्रमबद्ध तरीके से लगी रहे। उन्होंने बताया कि डाक विभाग भी राखियों को डाक पहुंचाने में तत्परता बरत रहा है। डाक का बंडल बनाकर गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया जा रहा है। सीनियर पोस्टमास्टर का कहना है कि राखी की डाक तीन अगस्त को भी वितरित की जाएगी लेकिन जिला प्रशासन द्वारा जिन इलाकों को हॉटस्पॉट या सील कर दिया गया है। उनमें अनुमति मिलने के बाद ही डाक वितरित की जाएगी। साथ ही बताया कि राखी लिखे लिफाफे को जल्द से जल्द वितरित कराने के निर्देश प्राप्त हुए हैं यदि लिफाफा समय से प्राप्त होता है तो उसको वितरित कराना भी विभाग की पूरी जिम्मेदारी है। राखी भेजने वालों की संख्या अधिक रहती है तो और भी काउंटर खोले जा सकते हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।