मोहल्लों व गलियों में लग रहा जाम, टूटे डिप भी बन रहे मुसीबत

बरेली। चौपुला पुल का काम तेजी से चल रहा है जिसके कारण चौपुला मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया है। यह रोड बंद होने से लोग अब गलियों से निकल रहे है। इसके साथ ही छोटे बड़े वाहन भी इन रास्तों से निकल रहे है। जिस कारण यहां काफी लंबा जाम लग रहा है। वही बिहारीपुर चौकी के पीछे मलूकपुर जाने वाली रोड पर दो जगह सीवर के डिप टूट गए है। जिससे वहां गंदा पानी एकत्र होने से गड्ढे हो गए है। जिनको बचाने के कारण लोग एक साइड से होकर निकल रहे है। जिस कारण वहां लंबा जाम लग रहा है। कुछ दिन पहले यह डिप खराब होने से नगर निगम ने नया डाला था लेकिन वह भी कुछ समय में ही टूट गया। जब से चौपुला पुल बंद हुआ है तब से शहरवासियों के लिए जाम होना आम बात हो गई है। जिस गली में कभी जाम नहीं लगता था। वहां भारी संख्या में आवागमन होने से जाम लग रहा है। यही नहीं इन सड़कों की जर्जर हालत की वजह से जनता को जाम के साथ अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिहारीपुर चौकी के पीछे से मलूकपुर से सिटी जाने वाले रोड पर इन दिनों ज्यादा भीड़भाड़ रहती है। जिस कारण यही जाम लगना आम बात हो गई है। वहीं सड़क उधड़ी होने के कारण साथ ही दो जगह से सीवर का डिप टूट गया है। जिसका गंदा पानी सड़कों पर आ गया है। पानी के कारण यहां काफी बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गए हैं। इन गड्डो व गंदे पानी से बचने के लिए लोग एक ही साइड से होकर गुजर रहे है। जिस कारण यहां काफी लंबा जाम लग रहा है। अगर नगर निगम अधिकारी सीबर को सही करने के साथ सड़क को सही करा देते हैं तो लोगों को काफी राहत मिल सकती है। लेकिन अधिकारियों को जनता का दर्द दिखाई नहीं देता है। बिहारीपुर से लेकर मलूकपुर तक रोज लंबा जाम लग रहा है लेकिन रोड पर एक भी ट्रैफिक सिपाही की ड्यूटी नहीं लगाई गई है। जिस कारण यहां गुजरने वाले लोगों की वजह से जाम की स्थिति और खराब हो जाती है। वहीं अगर एक चौपाया वाहन यहां से गुजर जाए तो हालत और भी खराब हो जाती है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।