मेयर गौरव गोयल ने सोलानी नदी शमशान घाट समिति को दान की भूमि

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने सोलानी नदी शमशान घाट समिति को भूमि दान दिए जाने के अवसर पर कहा कि इस शमशान घाट को काफी समय से भूमि की आवश्यकता थी,उनके द्वारा दी गई दान की भूमि से शमशान घाट को लाभ होगा।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि आज उनके जन्म दिन पर शमशान घाट को दी गई भूमि उनके जीवन का ऐतिहासिक पल है और यह प्रेरणा उन्हें अपने माता-पिता एवं ईश्वर की कृपा से प्राप्त हुई है।सोलानी नदी शमशान घाट समिति के अध्यक्ष ठाकुर मंगल सिंह ने कहा कि सोलानी नदी शमशान घाट समिति को मेयर गौरव गोयल द्वारा लगभग दो हजार स्क्वायर फीट की भूमि दान की गई है,जो लगभग चालीस लाख की कीमत की है।उन्होंने कहा कि मेयर गौरव गोयल द्वारा इस बहु उपयोगी भूमि को शमशान घाट समिति को मिलने से इसका उपयोग सामाजिक कार्यों में किया जाएगा।उन्होंने मेयर गौरव गोयल के इस प्रयास की भरपूर प्रशंसा की।इस अवसर पर महामंत्री श्याम सिंह,विशाल ठाकुर,खजान सिंह,देशबंधु गुप्ता,धर्मपाल जाटव,अनूप शर्मा,नरेश सचदेवा,कमल स्नेही, सार्थक गोयल,विशाल गुप्ता,रजनीश गुप्ता,विभोर अग्रवाल,निखिल सेठी,रविंद्र राणा,अविनाश त्यागी, ललित वालिया,शीतल कालरा एडवोकेट,गौरव त्यागी,अमर अली,रवि गर्ग व इमरान देशभक्त आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

– रूड़की से इरफान अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।