मानव सम्‍पदा पोर्टल पर दस्‍तावेज अपलोड करने की तारीख बढ़ी, शिक्षकों की टेंशन कम

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। मानव संपदा पोर्टल पर सरवर और नेटवर्क की कमी के चलते अब तक अपना विवरण ठीक करने के साथ ही दस्तावेज अपलोड नहीं कर पाए हैं। ऐसे प्राइमरी के शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। जिससे उनकी टेंशन कुछ कम हो गई है। विभाग ने इन सभी कार्यों के लिए अंतिम तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 17 अगस्त कर दी है। तारीख बढ़ने से प्राइमरी के शिक्षक और कर्मचारियों के साथ-साथ अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है। मानव संपदा पोर्टल पर 31 जुलाई तक सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और कर्मचारियों का डाटा अपलोड होना था। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर काफी दिनों से शिक्षकों की भीड़ जुट रही है। कोरोना संकट के समय भी शिक्षक कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर से अपना डाटा ठीक कराने के लिए अनुनय-विनय करते नजर आ रहे हैं। उधर, सर्वर की गड़बड़ी और नेटवर्क की कमजोरी के चलते दस्‍तावेज अपलोड करने में भी काफी दिक्‍कतें आ रही हैं। पिछले 48 घंटों से सर्वर डाउन होने के कारण लोग अपने दस्तावेज अपलोड नहीं कर पा रहे थे। इसके साथ ही लोग पहले से अपलोड दस्तावेजों में संशोधन भी नहीं कर पा रहे थे। विभाग ने 31 जुलाई तक अपडेशन न होने पर वेतन रोकने की चेतावनी दी थी। खंड शिक्षा अधिकारियों पर भी कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही थी। तकनीकी खराबी को देखते हुए अब 17 अगस्त तक का समय बढ़ा दिया गया है। इससे लोगों ने चैन की सांस ली है। बरेली में गुरुवार रात तक 1818 शिक्षकों और कर्मचारियों का डाटा अपलोड नहीं हुआ था। बड़ी संख्या में लोग करेक्शन भी नहीं कर पाए थे। 9245 लोगो का डाटा अपलोड हो चुका है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।