मधुशाला का स्थापना दिवस ऑनलाइन सम्पन्न

उदयपुर, बरेली। लॉकडाउन के चलते मधुशाला का तीसरा स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मधुशाला साहित्यिक परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्षा मधु जैन ने की। उपयुक्त कार्यक्रम मे अलका जैन, नीरजा शर्मा, शिवा अग्रवाल, चीनू शर्मा, दिनेश प्रसाद तथा हेमलता पालीवाल ने मधुशाला परिवार के सेवा क्रियाकलापो के संदर्भ में कविता प्रस्तुत की। इसके बाद हरीश चंद्र सिंह गनोड़ा, आरिनिता, तृप्ति गोस्वामी, जितेंद्र जीत, गौरव घाणेराव, रजनीश गोयल तथा रजनी राणा ने मधुशाला की साहित्य के परिपेक्ष्य में कविता प्रस्तुत की। फिर राम पांचाल भारतीय, महावीर जैन, सूर्यकरण सोनी, मीरा श्रीवास्तव, निक्की शर्मा रश्मि तथा जयरूप पटेल ने ऑडियो तथा वीडियो के माध्यम से गीत गजल आदि सुनाए। कार्यक्रम में मधुशाला साहित्यिक परिवार के 100 से अधिक रचनाकारो को मधुशाला गौरव सम्मान से प्रशस्ति पत्र द्वारा ऑनलाइन सम्मानित किया गया। इस दौरान मधुशाला परिवार के वरिष्ठ साहित्यकार सतीश आचार्य एवं विपिन वत्सल शर्मा द्वारा मधुशाला पर रचित गीतों का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपेश पालीवाल ने किया और सभी का आभार हर्षित उपाध्याय एवं राहुल सेठ ने व्यक्त किया।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।