लॉकडाउन का पालन करा रहे पुलिसकर्मी पत्रकारों के साथ कर रहे बदसलूकी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पूरे भारत में कोरोना वायरस की महामारी बढ़ती जा रही है। पीएम मोदी ने देश मे लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया और पूरे भारत में इसका पालन लोग करने लगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा के दौरान मीडियाकर्मी, डॉक्टर व पुलिस कर्मियों को धन्यवाद दिया था। उन्होंने कहा था कि ये सभी लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए इस कोरोना महामारी की कवरेज और उसका पालन कराने में लगे हुए हैं। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश पारित किया था कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से पेश आया जाये और लॉकडाउन के दौरान डॉक्टर, मीडियाकर्मियों और पुलिसकर्मी के साथ अच्छा बर्ताव किया जाये। यह संदेश यूपी के डीजीपी ने भी सभी पुलिस अधिकारियों को मैसेज पास करके इस निर्देश का पालन करने के लिए धैर्य से काम करने को कहा था। लेकिन पुलिसकर्मी अब लॉकडाउन का पालन कराने के दौरान पत्रकारों के साथ भी बदसलूकी से पेश आ रहे हैं। ऐसे कई मामले फतेहगंज पश्चिमी में कई दिनो मे सामने आये है। कई दिन पहले एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार के साथ पुलिसकर्मी ने उन्हें रोककर बेइज्जत किया। उधर रविवार को भी लोधीनगर चौराहे के पास एक दरोगा ने एक हिंदी दैनिक के पत्रकार के साथ भी बत्तमीजी से पेश आये। सभी मामले एक ही जैसे ही देखने को मिले। पुलिसकर्मी पत्रकारों से ये कहते नजर आये कि ऐसे पत्रकार बहुत है। आईकार्ड व कोविड-19 ईपास दिखाने के बावजूद भी उन्हें बेइज्जत किया जा रहा है। इस संबंध में एक अधिकारी से शिकायत की गई तब पुलिसकर्मी ने पत्रकार को जाने दिया।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।