मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के 25 किशोरियों ने एसडीएम द्वारा प्रमाण पत्र पाया

  • दुल्हन से बढ़कर योजना के तहत एक दिवसीय पारदर्शी

बिहार/मझौलिया- कामयाबी के लिये हुनर बहुत जरुरी है।यह कौशल प्रशिक्षण से ही संभव है।यह कहना है एसडीएम विद्यानन्द पासवान का।वे फकीराना सिस्टर सोसाइटी के तत्वाधान में संचालित दुल्हन से बढ़कर परियोजना के अंतर्गत बेत्तिया में आयोजित हस्तकला प्रदर्शनी समारोह में बोल रहे थे।उन्होंने किशोरियों द्वारा हस्तनिर्मित प्रदर्शनी को सराहा तथा उनकी हौसला आफजाई के लिये हस्तनिर्मित मोबाइल कवर आदि सामग्रियों को ख़रीदा।

उन्होंने कहा कि कौशल प्रशिक्षण हमारे बच्चों को आत्म निर्भर और स्वरोजगार की ओर जाने में सफलता प्रदान करेगा।समारोह की अध्यक्षता पटना से आये बीभीएचए विनय फेदलिस ने की।उन्होंने आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा परियोजना के सभी कार्यकर्त्ता और फकीराना सिस्टर सोसाइटी के अधिकारियो को सहयोग के लिये सराहना की।परियोजना के समन्यवक चंदना लकड़ा ने कहा कि प्रदर्शनी के लिये बिगत सात दिनों से किशोरियों को आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा था।इस दौरान किशोरियों ने बैग, मोबाइल कवर,टॉप्स झोला आदि सामग्रियों का निर्माण सीखा।इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव योगेश शरण त्रिपाठी, सपन दा,सिस्टर नीरा, शिशिर माइकेल, अनिल डेविड, अमित श्रीवास्तव, एहसान आलम, दिनेश सिंह, पूजा, अर्चना, विनीता आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।कोलकत्ता से आये प्रशिक्षक टीम मेंचयन डे, संतावना डे, पत्रलेखा गांगुली आदि उपस्थित रही।प्रमाण पत्र पाकर किशोरियों में उत्साह दिखा।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।