नवागत एसपी खीरी पूनम ने संभाला चार्ज

लखीमपुर/खीरी- जनपद खीरी में नवागत एसपी पूनम ने गुरुवार की शाम को कार्यभार ग्रहण कर लिया।एसपी ने महिला अपराधों पर नियंत्रण और जनशिकायतों के निस्तारण को प्राथमिकता बताया।एसपी पूनम 2010 बैच की आईपीएस हैं।वह इससे पहले एएसपी गाजियाबाद,एएसपी मुजफ्फरनगर,एसपी अमेठी,एसपी अमरोहा, एसपी बागपत रह चुकी हैं।जिले में तैनाती से पहले वह मेरठ के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तैनात थीं। ज्वाइनिंग के बाद एसपी पूनम ने बताया कि खीरी जिला क्षेत्रफल के लिहाज से बड़ा है, लेकिन यहां संगठित अपराध जैसे मामले नहीं हैं। महिला अपराधों पर लगाम लगाना और पेशेवर अपराधियों पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता है।अब हर रात आठ बजे से साढ़े दस बजे तक पुलिस संदिग्धों की चेकिंग करेगी। साथ ही वर्कआउट की विशेष समीक्षा होगी। दो माह में नाबालिक लडकी नहीं हुई बरामद। साथ ही आज लखीमपुर खीरी थाना मैलानी क्षेत्र की पुलिस चौकी संसारपुर के अन्तर्गत एक गांव की अपहृत नाबालिक लडकी को पुलिस बरामद नहीं कर पाई है।अपहृत नाबालिक लडकी के मामले में थाना मैलानी पर अपराध संख्या 0327/18 धारा 363-366 के तहत मुकदमा भी पंजीकृत है।पिडित ने इसके पूर्व कई प्रार्थना पत्र पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री राज्य महिला आयोग तथा मानवाधिकार आयोग सहित जिला अधिकारी खीरी को सौंप चुका है लेकिन पिडित को कहीं से न्याय नहीं मिल रहा है इस सम्बन्ध में पिडित ने पिछले माहीने एसपी खीरी राम लाल वर्मा से भी मिल चुका है।अब नवागत एसपी खीरी श्रीमती पूनम ने चार्ज संभाला है तो एक बार फिइ पिडित को न्याय की उम्मीद जगी है देखना यह होगा कि अब जिले की महिला कप्तान महिलाओं के अपराधों पर कितना रोंक लगा पायेंगी।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।