भुखमरी की कगार पर पहुंचे शिक्षामित्र, बीएसए से मांगा मानदेय

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले पदाधिकारियों ने शिक्षामित्रों को तीन माह से मानदेय भुगतान नहीं करने पर सोमवार को बीएसए को ज्ञापन सौंपा। शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर केपी सिंह व महामंत्री कपिल यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए विनय कुमार से मुलाकात की। नेताद्वय का कहना था कि शिक्षामित्रों को पिछले तीन माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है, जबकि बीएसए कार्यालय को शिक्षामित्रों के मानदेय की ग्रांट प्राप्त हो चुकी है। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों से मानदेय के बिल तैयार नहीं हो पा रहे हैं। इसके चलते शिक्षामित्र आर्थिक एवं मानसिक रूप से पीड़ित हैं। जिसके कारण शिक्षामित्र भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। कर्ज लेकर उनको अपना व परिवार का भरण पोषण करने पर मजबूर हैं। जिला संगठन मंत्री कुमुद केशव पांडे ने बीएसए को बताया कि शिक्षामित्रों को मानव समाधान पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने में दिक्कत हो रही है इसलिए अपलोड का कार्य बीईओ कार्यालय पर किया जाए। जनपद के कई इलाकों में कुछ शिक्षा मित्रों का बीएलओ व अनुपस्थिति के कारण मानदेय काटा गया था। इससे संबंधित ब्लाकों को स्पष्टीकरण व बिल बीएसए कार्यालय को उपलब्ध करा दिए गए हैं। लेकिन एक वर्ष बाद भी उनका भुगतान नहीं किया गया। उपरोक्त मांगों पर बीएसए विनय कुमार ने तुरंत कार्यवाही करने की बात कही और जुलाई के मानदेय जल्द ही खातों में पहुंच जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में कपिल यादव, श्रवण कुमार, विकास पटेल, राजेश गंगवार, केदार सिंह, गौरव पाठक, कुमुद केशव पांडे आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।