टूटी सड़क देख फूटा यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा:भाजपा विधायक के खिलाफ किया प्रदर्शन

हरिद्वार/रुड़की/धनौरी।पथरी रोह पुल से गढ़ मीरपुर गांव की ओर जाने वाली टूटी हुई सड़क की मरम्मत व निर्माण की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर विधानसभा के विधायक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।साथ ही जल्द ही सड़क निर्माण न होने पर विधायक के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी देते हुए इस सम्बन्ध में एक हस्ताक्षरित ज्ञापन हरिद्वार के जिलाधिकारी को भेजा।
सोमवार को ज्वालापुर विधानसभा के यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष इमरान अली के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पथरी रोह पुल से कुतुबपुर,गढ़,मीरपुर,राजपुर व पूरनपुर गांव की ओर जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण को लेकर ज्वालापुर विधानसभा के विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।इस मौके पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पथरी रोह पुल से पंचपुरी की ओर जाने वाली यह सड़क कई साल से जीर्णशीर्ण हालत में है।इन गांव के ग्रामीणों ने कई मर्तबा ज्वालापुर विधायक से इस सड़क के निर्माण के लिए गुहार लगाई।लेकिन ज्वालापुर विधायक ग्रामीणों की गुहार को लगातार नजरअंदाज करते चले आ रहे हैं।जबकि सच्चाई यह कि इन गांवों की आबादी करीब बीस हजार है।बरसात के इस मौसम में यह सड़क तालाब में तब्दील हो जाती हैं।गड्ढो में पानी भरने से गड्ढे न दिखाई पड़ने पर बाइक सवार चोटिल हो रहे है। प्रदेश की भाजपा की सरकार व भाजपा के स्थानीय विधायक सुरेश राठौर को इस समस्या से कई मर्तबा अवगत कराया जा चुका है।लेकिन इन गांवों की यह सड़क समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है।यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव महबूब आलम ने बताया कि भाजपा के स्थानीय विधायक व प्रशासन को जगाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर सड़क निर्माण के लिए एक ज्ञापन हरिद्वार के जिलाधिकारी को सोपा गया हैं।इसके बाद भी अगर इस सड़क का निर्माण न हुआ तो यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता स्थानीय विधायक के आवास के सामने धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।इस मौके पर विधानसभा यूथ कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष इमरान अली प्रदेश सचिव महबूब आलम जिला महासचिव
महरूफ सलमानी ब्लाक अध्य्क्ष
रहीश अहमद किसान कांग्रेस के जिला सचिव अर्जुन सिंह, नसीम अंसारी,बिजेंद्र सैनी,रजनीश कुमार,फरीद मलिक,महताब,राहुल कुमार,योगेश कुमार,सचिन कुमार व अतुल कुमार आदि कार्यकर्ता मौजद थे।

– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।