बाजार खुलते ही उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। वीकेंड लॉकडाउन के बाद बाजार खुलते ही सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी गई। ग्राहक ही नहीं दुकानदार भी कोविड-19 की सावधानियों को लेकर पूरी तरह से लापरवाह नजर आए। बाजार में मुख्य मार्ग के साथ अधिकांश दुकानों पर प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं किया गया। बाजार में कई जगह जाम के हालात बनते रहे। लोग रेंग रेंग कर चल रहे थे। दो दिन बाद बाजार खुला तो दुकानदारों ने सड़क पर अपनी दुकानें सजा दीं। दुकानों के आगे फड़ लगने से सड़कें सकरी हो गईं। दो दिन बाद बाजार खुलने से लोगों की मौजूदगी बढ़ी। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। कई जगह लोग बेहद सटकर चलते हुए नजर आए। शहर के कुतुबखाने शहामतगंज आदि बाजारों में तो निकलना दूभर हो गया। यह हाल तकरीबन हर बार वीकेंड लॉकडाउन के बाद होता है। हालांकि पुलिस को भी ट्रैफिक व्यवस्था काबू रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके अलावा फतेहगंज पश्चिमी में भी कस्बे के मुख्य मार्ग पर जाम के हालात बनते रहे और मुख्य सड़क पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आ रही थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।