बैंक उपभोक्ताओं को कर रहे परेशान, घंटों करना पड़ रहा है इंतजार

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। किसान सम्मान निधि, बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवा का पैसा आने के बाद उसे निकालने के लिए बैंकों में भीड़ लग रही है। बैंकों के बाहर लगी भीड़ को कोरोना का भय नही है। कस्बे मे सभी बैकों के बाहर लगी भीड़ को कोरोना का भय नही है। गुरुवार को कस्बा स्थित चौकी के सामने बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक कर्मचारी उपभोक्ताओं को बैंक के अंदर नहीं आने दे रहे हैं। बैंक के अंदर केवल दो-दो उपभोक्ताओं के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। जिसकी वजह से बैंक के बाहर लगी उपभोक्ताओं की लंबी लाइनें लग रही है। आधे से एक घंटे इंतजार के बाद नंबर आने पर उन्हें पैसा दिया जा रहा है। खाताधारकों का आरोप है कि बड़े खाताधारकों को गेट खोलकर अंदर कर लिया जा रहा है और किसान व गरीब तबके के लोग बाहर लाइन लगाए हुए है। बैंक कर्मचारियों द्वारा बहुत धीमी गति से कार्य किये जाने का भी आरोप खाताधारकों ने लगाया। एक खाताधारक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि केवल खाताधारक को ही मास्क लगाने की हिदायत दी जा रही है लेकिन बैंक कर्मी बैंक के अंदर मास्क लगाए हुए दिखाई नहीं देते हैं। केवल खाताधारकों को भी कोरोना का पाठ पढ़ाया जाता है। यही हाल कस्बे में स्थित अन्य बैंकों का भी रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।