बेघर का बिजली का बिल आया 519 9 रुपये : 6 साल से रह रहा है पंचायत घर में

उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- देखिये बिजली विभाग का कारनामा जिस व्यक्ति के पास घर ही नहीं है उसको थमा दिया भारी भरकम बिल

जी हाँ ये बात पौड़ी गढ़वाल विधानसभा लैंसडाउन विकासखण्ड ज़हरीखाल पट्टी कौड़िया4 के ग्राम किमार की है यहाँ पर एक परिवार का पुस्तैनी घर विगत6 साल पहले टूट चुका था फिर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उक्त परिवार को पंचायत घर में शिप्ट कर दिया था तब से ये परिवार अब तक पंचायत घर पर ही रह रहा है पर चौकने वाली बात तब हुई जब विधुत विभाग ने उस व्यक्ति के घर बिजली का बिल भेज दिया इस परिवार के मुखिया का नाम बिरजमोहन उर्फ गुंदया है जो मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है

अब इस प्रकरण में काफी बातें सोचने योग्य है की यदि 6 साल पहले इस व्यक्ति का घर टूट चुका था तो फिर जनप्रतिनिधियों ने सरकारी योजनाओं से इनके लिए घर क्यो नही बनवाया सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है जैसे इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास, तो फिर इस परिवार को ये योजना क्यो नही मिली

ऐसी ही स्थिति पहाड़ के अन्य गाओं में भी है जहाँ सरकार की महत्वकांक्षी योजना जनप्रतिनिधियों के निजी स्वार्थों के कारण आम जनता तक नहीं पहुचती

कई गरीब परिवार ऐसे है जिन्हें जनप्रतिनिधियों ने अमीरी की लिस्ट में डाल दिया तो उनके लिए सरकारी योजना भी नही है जनप्रतिनिधि केवल अपने लोगो को ही सरकारी योजनाओं का फायदा दिलाते हैं

पहाड़ के गाओं में रह रहे कई परिवार जिनके मकान छतिग्रस्त हो रहे हैं पर उनको कोई मदद नही मिलती बल्कि उनको मदद मिलती है जिनके पास पहले से ही सब कुछ है।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।