गंगा यात्रा में शामिल होंगे उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत

मुज़फ्फरनगर / देहरादून- मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश योगी आदित्यनाथ के निमंत्रण पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 27 जनवरी को बिजनोर में गंगा यात्रा के शुभारंभ व गंगा पूजन में होंगे सम्मलित ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र प्रभार मंत्री व मुज़फ्फरनगर से विधायक कपिल देव अग्रवाल ने योगी जी का आमंत्रण लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से भेंट की और बिजनोर से शुरू होने वाली गंगा यात्रा व पूजन में सम्मलित होने का अनुरोध किया जिस पर श्री रावत ने प्रसन्नता पूर्वक सहमति प्रदान की है ।

मंत्री कपिल देव ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री को बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के श्री गंगा के प्रति अटूट श्रद्धा, स्वच्छता व निर्मलता के संकल्प को गति देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 से 31 जनवरी तक बिजनौर से कानपुर व बलिया से कानपुर तक दो यात्राएं शुरू करानी हैं।

उन्होंने बताया की 1358 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में 27 जिलों, 1000 ग्रामसभाओं, 21 नगरीय क्षेत्रों में गंगा के प्रति जनजागरण, शुद्धता, स्वच्छता, पवित्रता के साथ ही सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन, गंगा मैदान, वृक्षारोपण, शिक्षा, पर्यावरण, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि होंगे।

कपिल देव ने बताया की 5 दिनों के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में सभी माननीय सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों को अपने जनपदों के गंगा किनारे के गांव में रात्रि विश्राम करने है व जनता की समस्याओं का समाधान व केन्द्र, प्रदेश की जनहितैषी योजनाओं के प्रति भी लोगों को जागरूक करना है।

रिपोर्ट भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।