बेखौफ चोर: आरटीओ ऑफिस के पास बनी दुकानों में चौथी बार हुई चोरी

गाजीपुर। जनपद में चोरो का आतंक दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस द्वारा की जा रही कोशिशे कितनी कारगर है ये आज पूरा नगर और जनपद देख ही रहा है। रोज़ जनपद के लगभग हर इलाके से लूट, छिनैती, हत्या, बलात्कार और मारपीट कि घटनाओ की खबरें आज आम हो गई है। जनपद की पुलिस आये दिन प्रेस/मिडिया के समक्ष लूट, हत्या, मारपीट, छिनैती और अन्य घटनाओ का खुलासा तो कर रही है, लेकिन ऐसा क्या है कि अपराधियों में इन सबके बाद भी खौफ नहीं आ रहा। बताते चले कि कोतवाली क्षेत्र के अतरौली गांव के पास अभी एआरटीओ ऑफिस को आये बहुत समय नहीं हुआ है और वहा अपनी जीविका चलने के लिए बहुतो ने दुकाने भी खोल ली है। इन दुकानों के दुकान्दार चोरो के खौफ के साए में जीने को मजबूर है। बताते चले कि अब तक एआरटीओ ऑफिस के आस-पास की दुकानों में चोरो द्वारा चौथी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिससे दुकानदारों और अगल बगल के लोगों में चोरो के खौफ के साथ काफी गुस्सा व्याप्त है। चोरो द्वारा चौथी बार की गई लूट से दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है। चोरो ने दुकानदार विजय कुमार गुप्ता निवासी अन्धऊ गांव इनका लैपटॉप, १५००० रुपये कैश, तीन पेटी पानी की बोतल, दुकानदार बबलू गुप्ता निवासी रौजा के यहाँ से कोल्डड्रिंक की पेटी तथा १५०० रुपए का अन्य सामान, दुकानदार गोपाल कश्यप निवासी अतरौली के दूकान से सिगरेट के डब्बे और खाने-पिने का समान लेकर लगभग1500 रुपए का चोरी हुआ है। घटना की सुचना मिलते हीमौके पर कोतवाली उपनिरीक्षक नसीम अख्तर एवं चीता पुलिस पहुची और खोज-बिन शुरू कर दिए।

प्रदीप दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।