बिजली संविदा कर्मचारी का शव उपकेंद्र पर रखकर हंगामा, परिजनों ने मुआवजा व नौकरी की मांग

बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र मे शटडाउन लिए बिना बिजली लाइन ठीक करने पोल पर चढ़े संविदाकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। संविदा कर्मचारियों का आरोप है कि जेई ने संविदाकर्मी पर शटडाउन लिए बिना बिजली लाइन ठीक करने का दबाव बनाया था। उनके पास सुरक्षा उपकरण भी नही थे। हादसे में दूसरा लाइनमैन बाल-बाल बच गया। मृतक के परिजनों ने शुक्रवार को हरुनगला उपकेंद्र के बाहर किशनपाल का शव रखकर हंगामा किया। परिजनों ने मुआवजा और नौकरी की मांग की। बिजली अधिकारियों ने परिवार के लोगों को 50 हजार रुपये देकर जल्द ही कागजी कार्रवाई पूरी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर गए। थाना बिथरी चैनपुर के गांव डोहरिया निवासी संविदाकर्मी किशनपाल गुरुवार की शाम डोहरा मोड़ पर तेज हवा की वजह से लाइन मे आए फाल्ट को ठीक कर रहे थे। उनके परिजनों का आरोप है कि बिना शटडाउन लिए ही किशनपाल को पोल पर चढ़ा दिया गया। जिसकी वजह से किशनपाल को करंट लग गया। साथ में काम कर रहे कर्मचारी उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार की दोपहर परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को हरुनगला उपकेंद्र पर लेकर पहुंचे। उसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन देकर शांत किया। मृतक के भाई चंद्रपाल ने बताया कि साढ़े सात लाख रुपये मुआवजा और नौकरी का आश्वासन दिया गया है। अधिशासी अभियंता गौरव शुक्ला ने बताया कि कर्मचारी के परिजन अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। कागजी कार्रवाई पूरी होने पर मुआवजे की राशि और नौकरी दी जाएगी। परिजनों को 50 हजार रुपये नकद सहायता राशि दी गई है। शटडाउन नही लेने की बात पूरी तरह से गलत है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।