महादेव सेतु के पिलर के फाउंडेशन मे दरार के फोटो वायरल, दुकानदारों ने अधिकारियों से की शिकायत

बरेली। शहर के कुतुबखाना पर महादेव सेतु के एक पिलर के फाउंडेशन (प्रोटेक्शन) मे दरार आ गई है। इसकी सूचना पर पूरे बाजार में हडकंप मच गया। शुक्रवार को दुकानदारों ने सोशल मीडिया पर दरार के फोटो को तेजी से वायरल कर दिया। इसके बाद दुकानदारों ने पिलर के फाउंडेशन में दरार आने की शिकायत मेयर, जिलाधिकारी और नगरायुक्त तक से की है। सेतु निगम, स्मार्ट सिटी और कार्यदायी कंपनी में खलबली मच गई। फिलहाल पिलर के फाउंडेशन की दरार को भरवाने का काम किया जा रहा है। शहर का सबसे लंबा 1307 मीटर लंबा महादेव सेतु है। निर्माण के बाद जब महादेव सेतु बनकर तैयार हुआ तो ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ने पर चर्चाओं मे रहा। व्यापारियों का कहना है कि दिन में भीड़ और अतिक्रमण होने की वजह से दरार पर किसी की नजर नही गई। सुबह जब दुकान खोलने आए तो पिलर के फाउंडेशन पर दरार देखी तो हर कोई चौंक गया। व्यापारियों ने कहा कि यातायात शुरू करने की जल्दबाजी में किए गए कार्य का खामियाजा अब जनता को भुगतना पड़ सकता है। कुतुबखाना बाजार के दुकानदारों ने कहा कि कुमार टाकीज के सामने और खोया मंडी गली के सामने वाला पिलर के फाउंडेशन में दरार देखी है। आसपास फल विक्रेताओं ने बताया कि फाउंडेशन पर तो दरार काफी दिनों से हैं, कुछ पिलरों पर भी दरार थी जिन्हें मरम्मत करके उन दरारों को भर दिया है। व्यापारियों ने कहा कि इससे आसपास के दुकानदारों में डर बना हुआ है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।