बिजली विभाग ने फैला रखा है मौत का जाल : टूटे तार की चपेट में आने से एक भैंस की मौत

मीरजापुर-मामला थाना क्षेत्र कोतवाली देहात के इंदी पर्वतपुर गाँव का है।मामला आज करीब शाम के तीन बजे का है गाँव के ही किसान रमाकांत दुबे अपने पशुओ को चराने के लिए ले जा रहे थे तभी अचानक भैस के ऊपर ग्यारह हजार बोल्टेज के दो तार गिर पड़े जिसकी वजह से भैस ने तड़पकर अपने प्राण त्याग दिया।लेकिन किसान बहुत दुखी है किसान का कहना है कि विजली विभाग की बड़ी लापरवाही है जिससे हमारे भैस की मौत हुई है और किसान का यह भी कहना है कि हम उसी भैस का दूध बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था अब मैं क्या करूँगा ।मौके पर पिआरवी 100 नंबर पहुची थी लेकिन तहसील के कोई कर्मचारी मौके पर नही पहुचे।
मैं आपको बता दु की मीरजापुर शहर से जब बिरशाहपुर सड़क से आप गुजरते है तो वहां सड़क के किनारे मीरजापुर से इंदी पर्वतपुर जाते हुए पूरे सड़क पर विजली विभाग द्वारा मौत का जाल बिछाया गया है।आये दिन घटनाए घटती है लेकिन बिजली विभाग को कोई फर्क नही पड़ रहा है जिसकी वजह से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।