मुख्यमंत्री ने राजातालाब में 14 जुलाई को होने वाली प्रधानमंत्री की सभा स्थल का किया निरीक्षण

वाराणसी/ सेवापुरी -उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजा तालाब कचनार में होने वाली 14 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा स्थल वह मंच का किया निरीक्षण आला अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जुलाई को राजातालाब कचनार में सभा को संबोधित करेंगे वही 1000 करोड़ की सौगात वाराणसी को देंगे तथा वाराणसी से बलिया तक मेमो ट्रेन चलाने का भी सौगात देंगे इससे पहले मुख्यमंत्री 1 बजकर 55 मिनट पर हेलीकाप्टर राजा तालाब पहुंचा जहां कमिश्नर दीपक अग्रवाल जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह एसएसपी आंनद कुलकर्णी ने भी स्वागत किया । वही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम व हरहर महादेव के जयकारों के साथ स्वागत किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कानून एवं विधि राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ,प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय,जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह,जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह जिला महामंत्री प्रह्लाद गुप्ता, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह वीरेंद्र पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।