बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की 67वीं पुण्यतिथि मनाई गई, कराया खिचड़ी भोज

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे मे गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 67वीं पुण्यतिथि मनाई।उसके बाद खिचड़ी भोज कराया गया। जानकारी के अनुसार भाजपाइयों ने कस्बे के मोहल्ला नौगवां मन्दिर के पास लगी बाबा साहब की प्रतिमा की साफ सफाई कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। साथ ही उनके व्यक्तित्व पर बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा ने बताया कि आजादी के बाद बाबा साहब ने पढ़ाई पूरी करने के बाद अपना सारा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। दवे कुचले लोगों को जीने का अधिकार दिलाया। बाबा सहाब ने अनेको से संघर्ष किए और विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश का संविधान का निर्माण किया। अन्य वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर समाजसेवी भाजपा नेता बंटी मौर्या ने खिचड़ी भोज कराया। कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, नगर अध्यक्ष केपी, चक्रबीर सिंह चौहान, सौरभ पाठक, सभासद ओमकार सागर, संजीव सिंह, संजीव शर्मा, धीरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, अनार सिंह सागर, आनन्द सागर, कृपाल सिंह, बिट्टू मौर्य, अमित मौर्य, ननुकी प्रसाद प्रधान, दीपू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।