शहर मे चौड़ीकरण के नाम पर काटे जा हरे भरे पेड़, धरने पर बैठे पर्यावरण प्रेमी

बरेली। शहर मे विकास के नाम पर हरे भरे पेड़ो को धड़ल्ले से काटा जा रहा है। जिसको लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री के दौरे से एक दिन पहले सिबिल सोसाइटी बरेली के तत्वावधान मे पर्यावरण प्रेमियों ने चौकी चौराहा स्थित गांधी पार्क मे धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से शहर के चौड़ीकरण के नाम पर सैकड़ों हरे भरे पेड़ काट दिए गए है। जिससे बरेली की हवा एयर पॉल्यूशन मे एक्यूआई लेवल 200 के पार कर गई है जो जहरीली हवा की श्रेणी मे आता है। पेड़ सिर्फ ऑक्सीजन देने का काम ही नही करते हैं। इसके साथ ही वह बहुत सारे पशु पक्षियों का घर भी होते है। जिनकी चिंता करना मानवीय रूप से हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर घने छायादार और बड़े पेड़ों को काटना अंतिम विकल्प होना चाहिए। मगर बड़े पैमाने पर ऐसे भी पेड़ काटे गए जिनको काटना गैर जरूरी था। कुछ ऐसे भी पेड़ काटे गए जो रोड सर्विस रोड परिधि से भी बाहर थे। मगर प्रकृति और पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करके पूर्णता अनुचित है। जिसको लेकर पदाधिकारियों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि पेड़ों की कटाई पर रोक लगाई जाए और गैरजरूरी रूप से काटे गए पेड़ों के लिए जिम्मेदार लोगों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। इस मौके पर सपा के पूर्व प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी, राजनारायण, करिश्मा, समयून खान, अब्दुल जब्बार, दानिश खान, लकी शाह, हरजीत सिंह, अंकित आर्य, इस्राफील राशमी, बकार खान, अंकित प्रताप सिंह, सैयद अमान आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।