आयकर विभाग के खौफ से बाजार बंद, व्यापारी रहे बेचैन, लेते रहे पल-पल का अपडेट

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर मे आयकर विभाग कर्मियों के आने की सूचना मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया है आयकर विभाग के खौफ से कस्बा फतेहगंज पश्चिमी की सभी मार्केट बंद होने से एक बार फिर लॉकडाउन जैसी स्थिति नजर आ रही है। आपको बताते चले कि सूत्रो के हवाले से पता चला कि आयकर विभाग ने सोमवार को बरेली के आंवला मे जीएसटी को लेकर कई दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही को अंजाम दिया है। मंगलवार को फतेहगंज पश्चिमी और मीरगंज मे छापा मारने की सूचना व्यापारियों को मिली। सूचना के आधार पर ही दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी। जिससे व्यापारियों मे हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार को कस्बा फतेहगंज पश्चिमी की मेन मार्केट, साहूकारा की सर्राफा गली, लोधीनगर चौराहा, शाही रोड से भिटौरा तक का मार्केट समेत नगर की सभी दुकाने बंद हो गई है और दुकानदार सड़कों पर नजर आ रहे है। दुकानें बंद होने से व्यापारी बेचैन रहे और छापामार टीम की फोन पर लोगों से अपडेट लेते रहे। जीएसटी टीम ने मीरगंज मे कई जगह छापामारी करने की अफवाह देर शाम तक चलती रही। जिससे बाजारों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। वही दूसरी ओर नगर में आए ग्राहकों को समान न मिलने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है‌। इसके साथ ही नगर मे चल रहे मुख्य मार्ग पर नाला खुदाई की मिट्टी सड़क पर पड़ी होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।