बाबा के मजार पर हजारों ने मत्था टेका, चढ़ाई चादर: मेले व उर्स में उमड़े जायरीन

वाराणसी/पिंडरा- काशीपुर स्थित मस्तान बाबा के सालाना उर्स में उनके मजार पर हजारो की संख्या में जायरीनों ने मत्था टेका और मन्नते मांगी।वही मन्नते पूरी होने पर कइयों ने चादर भी चढ़ाई।
हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक बाबा के मजार पर सुबह से ही उनके अक़ीक़दमन्दों का तांता लगा रहा। वाराणसी जनपद के अलावा जौनपुर,आजमगढ़, गाजीपुर चंदौली समेत बिहार से भी लोगो का आने का क्रम सुबह 9 बजे से लगा रहा जो रात तक जारी रहा। गागर चादर की रस्म के बाद दुआख़्वानी की रस्म अदायगी की गई।रात में कौवाली का प्रोग्राम हुआ। इस दौरान पूरे मजार को आकर्षक ढंग से सजाया गया था जायरीनों के भीड़ से मेले जैसा दृश्य रहा। वही उर्स व मेले को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल तैनात रही। बाबा के खादिम हारून शाह ने मेले में आये दर्शनार्थियों के लिए पेयजल की ब्यवस्था के साथ रहने की भी ब्यवस्था की गई थी।
उर्स व मेले को सम्पन्न कराने में ओमप्रकाश सिंह,प्रमोद सिंह, अजय सिंह फौजी,इंद्रजीत फौजी,समरबहादुर फौजी, मिथलेश दुबे समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।