बलिदान दिवस पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद, दी श्रद्धांजलि

बरेली। गुरुवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. अरुण कुमार के कार्यालय पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम मे सांसद संतोष गंगवार व कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पार्टी पदाधिकारीयो ने पुष्पअर्पित कर उन्हें नमन किया एवं उनके जीवन पर विचार प्रकट किये। बही सदर बाजार मे भाजपा कैन्ट के कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस पर भारतीय जनसंख्या के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया। कार्यक्रम मे मण्डल अध्यक्ष मोहित तिवारी, डॉ वैभव जयसवाल, अनिल कुमार, गौवर्धन यादव, दौलतराम, राजकुमार सागर, मंगल सिंह रावत, अनिल गुप्ता, ललित मोहन मल्होत्रा मौजूद रहे। इसके अलावा भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा पूर्वी मंडल मे उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ पौधारोपण किया। पार्षद छंगामल मौर्य ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्टी के प्रति योगदान के बारे में संपूर्ण रुप से बताया। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने समाज के कई वर्गों के लिए अलग-अलग रुप से योगदान किया है। मंडल अध्यक्ष राम बहादुर मौर्य ने बताया कि वह सदैव ही गरीबों सेवा करते और जनकल्याण के लिए जीवन व्यतीत किया।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पार्षद लेखराज मोटवानी, चंद्रपाल राठौर, मुनीश गुप्ता, मोनू ठाकुर, ओमप्रकाश ठाकुर, भूपेंद्र कठेरिया, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अजय रत्नाकर, राजन कुमार, अतुल दिवाकर, सत्येंद्र पटेल, राजकुमार मौर्य, मुनेंद्र कुमार, गीता दोहरे, आरती गुप्ता, अंजू कुमारी, मनोरमा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।