बरेली कॉलेज में धरने को लेकर कर्मचारियों में चले जूते चप्पल

बरेली। शहर के सबसे बड़े महाविद्यालय बरेली कॉलेज में बुधवार कि सुबह दो कर्मचारियों के बीच जमकर जूते चप्पल चले। बुधवार को अस्थाई कर्मचारी धरना प्रदर्शन को लेकर बात कर रहे थे। इसी बीच कुछ कर्मचारी पुस्तकालय के बाहर दरी बिछाकर धरना की तैयारी कर रहे थे। इस बात से नाराज कुलदीप और राजाराम के बीच जमकर बहस हो गई। एक पक्ष का कहना था कि धरना एक दिवसीय था जो मंगलवार को खत्म हो चुका है। इसलिए अब कोई प्रदर्शन नहीं होगा लेकिन दूसरे पक्ष के कर्मचारी अपनी मांग को लेकर पुस्तकालय के बाहर प्रदर्शन करना चाह रहे थे। दूसरा पक्ष बुधवार को भी धरना प्रदर्शन को लेकर दबाव बना रहा था। इस बात को लेकर दोनों पक्ष के बीच जमकर गाली-गलौज हुई। मामला इतना बढ़ा कि दोनों कर्मचारियों के बीच जमकर चप्पल जूते तक चले। मामला और बढ़ता देख कई कर्मचारी नेता भी मौके पर पहुंचे। दोनों कर्मचारियो को अलग अलग कर मामले को शांत कराया। बता दें कि मंगलवार को कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारियों ने विनियमितीकरण की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया था लेकिन कर्मचारी बुधवार को दूसरे दिन भी धरना देना चाह रहे थे। मंगलवार को भी संगठन की ओर से प्राचार्य को ज्ञापन देते समय बताया गया था कि यदि शासन की ओर से इनकी मांगें मंजूर नहीं होती है तो दिसंबर माह में एक और प्रदर्शन कर आंदोलन शुरू किया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।