त्योहार पर भीड़ तोड़ रही शारीरिक दूरी का मानक, खाकी खामोश

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। कोरोना काल मे नियम और शर्तों के तहत ही बाजार व दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन, यहां इनकी खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। त्योहार पर बाजारों में उमड़ने वाली खरीददारों की भीड़ से लेकर दुकानदार तक इन पर अमल नहीं करते। उधर, खाकी खामोशी साधे है। दीपावली त्यौहार की सीजन में लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं लेकिन इस बीच लोग इतने लापरवाह हो गए हैं कि कोरोना गाइडलाइन को भी भूल गए हैं। सरकार ने लॉकडाउन खत्म करने के बाद 2 गज की दूरी और मास्क लगाने की अनिवार्यता कर दी थी। उसके बाद भी आप लोग लापरवाही बरत रहे हैं। अब पूर्णतया लॉकडाउन हटा दिया गया है साथ ही सरकार ने कोरोना से संबंधित गाइडलाइन जारी कर रखी है। मगर अब इस गाइडलाइन का कोई भी पालन नहीं कर रहा है। आने वाले पर्व दीपावली को लेकर बाजार सज गए है लेकिन अब लोग इस महामारी को लेकर लापरवाह हो रहे है। दीपावली की खरीदारी करने वाले लोग जितने लापरवाह हो रहे है। उससे कहीं ज्यादा दुकानदार भी लापरवाह हो गए है। वह इस समय न तो सैनिटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं न ही फिजिकल डिस्टेंस का। इसके अलावा लोग मास्क तक नहीं लगा रहे है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जाहिर की है। वहीं ठंड में भी इस महामारी का दूसरा वार होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि सीएमओ डॉ विनीत कुमार शुक्ल का कहना है कि ऐसे हालातों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।