बजट किसान हितैषी:कृषि बजट पर सरकार का पिटारा खुलते ही खुशी से झूमें किसान

शाहजहांपुर -जनपद शाहजहांपुर में खेती किसानी को लेकर किसान अपने लिए सरकार से उम्मीदों को लेकर सुबह से कृषिमंत्री कृष्णाराज के आवास पर आकर जमा होने लगे।कृषि बजट पर जैसे ही सरकार का किसानों के लिए पिटारा खुला वैसे ही किसान खुशी से झूमने लगे और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पटाखे फोड़े।मालूम हो इस बार देश के 12 करोड़ किसानों के लिए भारी भरकम बजट में 75 हजार करोड़ का फैसला लिया है। किसानों ने दूरदर्शन से बात करते हुए बताया की इस सरकार ने आजादी के बाद पहली बार दो हेक्टेअर तक के किसानों के खाते में सीधे 6 हजार रुपये भेजने का फैसले का हम लोग स्वागत करते है यह फैसला किसानों के लिए किसी वरदान से कम नही है वही खेती किसानी को बढ़ावा देने के लिए पशुपालन के लिए अब मात्र 2 प्रतिशत ब्याज पर पैसा मिलने से कृषि के संबंधित पशुपालन क्षेत्र में काफी युवाओ को भी व्यवसाय करने का सरकार ने मौका दिया है।किसानों ने बताया कृषिमंत्री कृष्णाराज हमारे जनपद की मंत्री है जिन्हीने हम किसानों की इसके अलावा 22 फसलों के समर्थन मूल्य बढ़ाने एवम किसान संम्मान निधि योजना की भी व्यवस्ता की है हम सभी किसान मोदी सरकार का तहे दिल से दुआएं देते है।

अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।