बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ ने किया सीएम का पुतला दहन: बर्खास्तगी की चिठ्ठी जलाकर किया अंतिम संस्कार

बिहार/मझौलिया -शुक्रवार के दिन बीआरसी भवन परिसर में रसोईया संघ ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।इस दौरान सीएम,पीएम के विरुद्ध जमकर नारे लगायें।नारों में नून रोटी खायेंगे नीतीश को हरायेंगे,ठीक है,सीएम,पीएम के विरुद्ध जमकर मुर्दाबाद के नारे लगायें।बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ एटक के बैनर तले पुतला दहन कार्यक्रम हुआ।रसोईया संघ के जिला सचिव मंजू देवी ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा 29 जनवरी को एक पत्र निकाला गया जिसमें निर्देश था कि हड़ताल समाप्त कर कार्य पर चले आये अन्यथा दूसरे लोगों को इस पद पर बहाल कर दिया जायेगा।इसपर पुनः विचार नही किया गया तो आगामी 4 फरवरी को बिहार का चक्काजाम हो जायेगा।हम सभी रसोईया सात जनवरी से हड़ताल पर है।हमलोगों के संघ के तरफ से 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन बिहार सरकार को दी गयी है।12 सौ 50 रुपया से बढ़ाकर 18 हजार का मानदेय किया जाय।केरल, हरियाणा,गोवा आदि राज्यों के सामान बिहार में भी विधालयों में ढांचागत विकास कर शुद्ध पेयजल व भंडारण के व्यवस्था आदि मांगो का ज्ञापन सौंपा गया है।इस प्रदर्शन अनिता देवी, निर्मला देवी,पुष्पा चौरसिया,शारदा देवी, कुंती देवी, प्रभावती देवी, शिला देवी,रीना देवी,लीलावती देवी, वीणा देवी, पूजा देवी,हरि साह विक्रम भगत,सत्यनरायण साह, हरि महतो,सीमारेखा देवी,सिमा देवी आदि दर्जनों रसोईया शामिल रहे।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।