योगीराज में ठेकेदारों की मौज चाहे जैसा काम करो कोई रोकने वाला नही

*एक माह पूर्व बनी सड़क उखड़ी,जिले में इस तरह के कई खुल रहे हैं घोटाले जनता कर रही है जांच कराए जाने की मांग

*भारी वाहनों के आवागमन के कारण बदहाल हुई पंचकोशी मार्ग

*प्रशासन किसी बड़ी घटना के इंतजार में,प्रतिबंध के बावजूद भी चंद पैसों के लालच में दौड़ा दी जाती है मौत को सड़क पर

वाराणसी/जंसा- पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अंतर्गत जंसा-रामेश्वर पंचकोशी मार्ग व वाराणसी-भदोही मार्ग का हाल देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि योगीराज में ठेकेदार कितना मनमानी कर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे है।यहां तो अंधेर गर्दी हो गई,क्यों कि अभी एक माह पूर्व पीडब्लूडी विभाग से जंसा-रामेश्वर पंचकोशी मार्ग व वाराणसी-भदोही मार्ग का डमरीकरण किया गया था।जिसमे ठेकेदार मनमानी काम कराकर रफूचक्कर हो गया,और मार्ग एक माह में ही ध्वस्त हो गया,फोटो में देखिए ठेकेदार ने किस तरह से सड़क निर्माण में लीपा पोती की है।सड़क की गिट्टी उखड़ कर इधर उधर बिखर गई,इस मार्ग से निकलने वाले राहगीर भी गिरकर चुटहिल हो रहे है।क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांच कराकर ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व डामरीकरण करके सड़क बनी थी जो भारी वाहनों के आवागमन के कारण एक सप्ताह में ही उखड़ गयी जिससे पाँच दिन पहले पुनः बनाया गया और वह भी उखड़ गयी गिट्टी अलग व डामर अलग होने से गुणवत्ता व मानक पर सवालिया निशान खड़ा होने लगा।प्रतिबंधित पंचकोशी मार्ग पर जब से पूर्ण प्रतिबंध भारी वाहनों पर नही लगेगा तो आये दिन इस सड़क की हालात दयनीय व नरकीय होता रहेगा।सड़क में बने गड्ढों में गिरकर आये दिन राहगीर घायल हो रहे है तो भारी वाहन उसी गड्ढे में फंसकर जाम लगा रही है।अगर इस पर कोई प्रभावी कार्यवाही प्रशासन के द्वारा नही होती है तो भारी वाहनों के आवागमन से सड़क निरन्तर बदहाली की स्थिति में बनी रहेगी।

रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।