प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज में बच्चों की फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

आजमगढ़- शनिवार को शहर के अतलस पोखरा तिराहे स्थित प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज में नर्सरी से कक्षा 3 तक के बच्चों की फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला युवा कल्याण एवं विकास दल अधिकारी श्री राजनेत सिंह द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इन्होने विभिन्न रुपों में कश्मीरी, राजस्थानी, गुजराती, देहाती,किसान के गेटअप तैयार करके अपना प्रदर्शन किया साथ ही साथ प्रदूषण,आतंकवाद,क्षेत्रवाद,जातिवाद,एलियन,अंतरिक्ष आदि विषयों पर अपनी गेटअप प्रस्तुती देकर विद्यालय में उपस्थित अभिभावको एवं अध्यापको का मन मोह लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला युवा एवं विकास दल अधिकारी श्री राजनेत सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है इस लिए मै अभिभावको एवं विद्यालय के अध्यापकों से निवेदन करुगा की वे बच्चों को सभी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करे ताकि बच्चा अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को निखार सके। विद्यालय के प्रबन्धक श्री रमाकान्त वर्मा ने बच्चो को आर्शीबाद देते हुए कहा कि मेरा यह प्रयास रहता है कि बच्चों को हर क्षेत्र में विकास हो ताकि वे अपने साथ-साथ अपने अभिभावकों एवं विद्यालय का नाम रोशन कर सके। कार्यक्रम को तैयार कराने में सहयोग करने में विद्यालय की विनीता सिंह, नीतू सिंह,संजू सिंह,शिफा मौयार्, रागिनी पांडेय, चन्द्रशेखर आदि अध्यापिकांओं ने शैक्षणिक कार्य करते हुए बच्चों को अद्भूत रुप से तैयार किया हम इसके लिए आप सभी का आभार व्यक्त करते है। कार्यक्रम में निर्णायक का कार्य रमेश मिश्रा, हरीम फातिमा, सतीश यादव एवं नजम फातिमा ने किया। मंच एवं संचालन का कार्य दिलीप अस्थाना, मनोज कुमार शर्मा, जय प्रकाश एवं ज्योति सिंह और समस्त अध्यापकों के देख रेख में किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ध्रुवचन्द मौर्य ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया।कर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपने समस्त प्रतिभा परिवार का धन्यवाद किया। इसी क्रम में निर्णायक मंडल ने नर्सरी से प्रथम स्थान शिवांगी यूकेजी से इफा्र इरफान ,एलकेजी से मासूमा जावेद,कक्षा 1 से सृष्टि ,2 से सविहा खान ,3 से इक्षा कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त किये द्वितीय स्थान में क्रमशः नर्सरी से यशी वर्मा,एलकेजी से तान्या,यूकेजी से आदया बर्नवाल,1 से अराध्या ,3 से आस्था तथा तृतीय स्थान में नर्सरी से सृष्टि गोड,आर्यन,उत्कर्ष, एलकेजी से तान्या अंकुश यूकेजी से सोनाली 1. से अथर्व ,2से आशीष सोनकर, 3 से फरीन आयूषी ने अपने कक्षा में स्थान बनाया ।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।