पूर्वी चंपारण पश्चिमी चंपारण का बॉर्डर हुआ सील:परिंदा भी पैर नहीं मार सकता

बिहार/मझौलिया- परिंदा भी पैर नही मार सकता है । मझौलिया चंपारण जिले में, कोविड 19 के बढ़ते महामारी को लेकर डीएम के आदेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार एंवम थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने सोमवार के दिन पश्चिम चंपारण व पूर्वी चंपारण के बॉडर श्रीपुर चौक को सील कर दिया।अब पूर्वी चंपारण जिले से कोई भी बाइक,एम्बुलेंस,पुलिस की गाड़ी, स्वास्थ्य विभाग आदि की भी गाड़ी नही जाने दी जायेगी।इसकी जानकारी देते हुये प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले में दो दिनों के अंदर कोरोना के पोजेटिव मरीज मिलने से ऐसा किया गया है।ताकि संक्रमित बीमारी को पश्चिम चंपारण जिले में फैलने से रोका जा सके।इस मौके पर मुखिया पति मन्नू दास, जमादार अखिलेश कुमार ठाकुर, संदीप तिवारी मृदुल आदि पुलिसबल मौजूद रहे।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।